टी मॉडल इंटर के छात्र विराज कुमार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल

शहर के टी मॉडल इंटर विद्यालय के छात्र विराज कुमार, जिन्होंने 2025 के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में पूरे बिहार का प्रतिनिधित्व किया था, अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गये हैं.

By NIRAJ KUMAR | November 29, 2025 7:39 PM

गया जी. शहर के टी मॉडल इंटर विद्यालय के छात्र विराज कुमार, जिन्होंने 2025 के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में पूरे बिहार का प्रतिनिधित्व किया था, अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गये हैं. इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में विद्यालय में उनका सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य मो इकबाल, वरिष्ठ समाजवादी नेता राम लखन स्वर्णकार, कांग्रेस नेता उमाकांत गुप्ता, प्रचारी साकेत बिहारी शर्मा, शिक्षक मो तौफीक, सत्यम कुमार सिंह, शिक्षिकाएं संगीता कुमारी व अमिता कुमारी व अन्य छात्र उपस्थित रहे. दिल्ली से प्राप्त सर्टिफिकेट के माध्यम से विराज कुमार का सम्मान किया गया. विराज कुमार ने कहा कि यह सम्मान उनके व्यक्तिगत प्रयास नहीं बल्कि पूरे विद्यालय परिवार और सहयोगियों की मेहनत का परिणाम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है