स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती मनायी गयी

प्रखंड कांग्रेस कार्यालय टिकारी में बुधवार को स्वामी सहजानंद सरस्वती की 136वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 6:47 PM

टिकारी. प्रखंड कांग्रेस कार्यालय टिकारी में बुधवार को स्वामी सहजानंद सरस्वती की 136वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. सर्वप्रथम उपस्थित सभी लोगों ने स्वामी जी के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित किया. पूर्व जिला पार्षद व प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण ने कहा है कि स्वामी जी के विचारों को अपनाकर हम किसानों की हर समस्या का समाधान निकाल सकते हैं. किसानों को अपनी उपज का मूल्य निर्धारण करने का अधिकार मिलना चाहिए. स्वामी जी ने इतना संपूर्ण जीवन किसानों की भलाई के लिए समर्पित कर दिया. उपस्थित लोगों ने स्वामी जी के विचारों पर चलने का संकल्प लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्येंद्र नारायण ने की, जबकि संचालन बृजमोहन शर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष नाथुन पासवान ने किया. मौके पर खनेटू पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विनय पासवान, राधेश्याम शर्मा,राजेश कुमार, मोहन पासवान, विमलेश शर्मा, मिथलेश सिंह, साधु यादव सहित कई लोगों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है