उम्मीदवारों के समर्थक कर रहे दावे

उम्मीदवारों के समर्थक कर रहे दावे

By ROHIT KUMAR SINGH | November 9, 2025 6:44 PM

प्रतिनिधि, इमामगंज इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में दूसरे चरण में होने वाले चुनाव का प्रचार-प्रसार रविवार की शाम थम गया. सभी राजनीति पार्टियों से चुनाव मैदान में खड़े उम्मीदवारों ने अंतिम दिन पूरी ताकत झोंक दी. हालांकि, मुख्य मुकाबला एनडीए समर्थित उम्मीदवार और महागठबंधन के उम्मीदवार के बीच होते दिख रहा है. तीसरे विकल्प के रूप में जनसुराज के उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में बने हुए हैं. चुनाव का प्रचार-प्रसार थमने के बाद चौक-चौराहों पर राजनीतिक दलों के समर्थक चुनावी चर्चा करते हुए अपने-अपने दल के उम्मीदवार की जीत की बात कर रहे हैं. विदित हो कि 11 नवंबर को इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के 403 बूथों पर मतदान होंगे. वहां कुल 304177 मतदाता अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है