जदयू के युवा जिला उपाध्यक्ष बने सुनील

गया न्यूज : मनोनीत होने पर लोगों ने दी बधाई

By KANCHAN KR SINHA | April 28, 2025 5:48 PM

गया न्यूज : मनोनीत होने पर लोगों ने दी बधाई

गुरारू.

गुरारू के रहने वाले सुनील पासवान को जदयू के युवा जिला उपाध्यक्ष बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है. इस दौरान जदयू युवा जिलाध्यक्ष सतीश पटेल ने इन्हें पत्र निर्गत करते हुए उम्मीद जतायी है कि इनके सहयोग से पार्टी को मजबूती मिलेगी. इस दौरान सुनील पासवान ने कहा कि पार्टी से उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है, उसका निर्वहन करने का भरसक प्रयास करेंगे. जदयू श्रम व तकनीकी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शंभू सिंह ने कहा कि वे प्रतिभावान और ऊर्जावान व्यक्ति हैं. मुख्यमंत्री के विचारों व पार्टी की नीतियों व सिद्धांतों में विश्वास रखने वाले हैं. जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार चंद्रवंशी, जदयू के वरीय नेता मोहम्मद नइम, मिथलेश यादव, अमरेंद्र सक्सेना, बद्री प्रसाद समेत कई लोगों ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है