मुड़ेरा गांव में उपस्वास्थ्य केंद्र शुरू, इलाज में होगी सहूलियत

प्रखंड के मुड़ेरा गांव में उपस्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार से चिकित्सीय कार्य शुरू किया गया. इसका शुभारंभ टिकारी विधायक डॉ अनिल कुमार ने किया.

By PRANJAL PANDEY | March 11, 2025 7:21 PM

कोंच. प्रखंड के मुड़ेरा गांव में उपस्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार से चिकित्सीय कार्य शुरू किया गया. इसका शुभारंभ टिकारी विधायक डॉ अनिल कुमार ने किया. विधायक ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य के प्रति काफी गंभीर है. सूदरवर्ती इलाके में रहनेवाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके, इसके लिए सरकार प्रयासरत है. इसी का उदाहरण है कि अब मुड़ेरा में बीमारियों के इलाज के साथ बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन सहित अन्य जांच की सुविधा गांव तक मिलेगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस एचएससी को तीन बेड की जगह छह बेड का अस्पताल बनाया जायेगा, ताकि मुड़ेरा व काबर सहित अन्य गांव को लाभ मिल सके. इस मौके पर बीडीओ विपुल भारद्वाज, अस्पताल प्रभारी डॉ नदीम अख्तर, हेल्थ मैनेजर मोहम्मद वसीमउद्दीन, हम नेता अजित कुमार, कमल रंजन, पैक्स अध्यक्ष विपिन कुमार, विवेक शर्मा, माधवेंद्र शर्मा, बीइओ अभय रमण, बीएमसी एनके अम्बष्ट, एएनएम सरोज कुमारी, रंजू कुमारी व श्रीकांत कुमार, सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है