छात्र-छात्राओं को नियमित कक्षा उपस्थिति की दी गयी प्रेरणा
जंतु विज्ञान विभाग में नवागंतुक छात्रों का दीक्षारंभ व साइबर सुरक्षा पर जागरूकता व्याख्यान हुआ आयोजित
फोटो- गया बोधगया 210- कार्यक्रम का उद्घाटन करते निदेशक प्रो दिलीप कुमार केशरी व अन्य
जंतु विज्ञान विभाग में नवागंतुक छात्रों का दीक्षारंभ व साइबर सुरक्षा पर जागरूकता व्याख्यान हुआ आयोजित
वरीय संवाददाता, बोधगया
मगध विश्वविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग में शनिवार को एमएससी सत्र 2025-27 के नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का दीक्षारंभ समारोह तथा साइबर सुरक्षा पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया. कुलपति प्रो एसपी शाही के संरक्षण में व जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष सह बायोटेक्नोलॉजी के निदेशक प्रो दिलीप कुमार केशरी की अध्यक्षता में विभाग के सभागार में कार्यक्रम संपन्न हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ विभागाध्यक्ष प्रो दिलीप कुमार केशरी, डॉ कुमारी अदिति, पूनम सिंह, आभा कुमारी व साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ आदित्य भारती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया. अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो केशरी ने नवागंतुक छात्र-छात्राओं को नियमित कक्षा उपस्थिति, चरित्र निर्माण, पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद व सामाजिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी. उन्होंने नयी शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत अध्ययन व मूल्यांकन की नयी व्यवस्था की विस्तृत जानकारी भी दी. डॉ कुमारी अदिति, पूनम सिंह एवं आभा कुमारी ने नवीन पाठ्यक्रम की संरचना, विषयवस्तु तथा परीक्षा प्रणाली के बारे में विस्तार से बताया. बायोटेक्नोलॉजी विभाग के डॉ एलके तरुण व डॉ सरफराज अली ने छात्रों को शिक्षकों से निरंतर संपर्क बनाये रखने और शैक्षणिक गतिविधियों में सक्रिय रहने की सलाह दी. कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ आदित्य भारती ने साइबर सुरक्षा एवं डिजिटल सावधानी विषय पर ओजपूर्ण व्याख्यान दिया. उन्होंने मजबूत पासवर्ड निर्माण, मालवेयर से बचाव, सोशल इंजीनियरिंग, फिशिंग अटैक, सोशल मीडिया अपराध तथा हानिकारक ऐप्स की पहचान जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला. छात्र-छात्राओं ने साइबर अपराधों से सुरक्षित रहने के व्यावहारिक उपायों की जानकारी प्राप्त की. दीक्षारंभ समारोह में जंतु विज्ञान एवं बायोटेक्नोलॉजी विभाग के समस्त छात्र-छात्राएं, शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन पूनम सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ कुमारी अदिति ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
