Gaya News : खुद को सिर्फ नौकरियों तक सीमित न रखें स्टूडेंट्स : राज्यपाल

Gaya News : गया स्थित दक्षिण बिहार केंद्रीय विवि में गुरुवार को चौथे दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान 1346 विद्यार्थियों को डिग्रियां दी गयीं.

By PRANJAL PANDEY | March 20, 2025 10:42 PM

गया. गया स्थित दक्षिण बिहार केंद्रीय विवि में गुरुवार को चौथे दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान 1346 विद्यार्थियों को डिग्रियां दी गयीं. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपका दायित्व विश्वविद्यालय से शिक्षा हासिल कर डिग्रियां प्राप्त कर अच्छे पदों पर नौकरियां हासिल करने तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि आपको समाज के उन वर्ग के लोगों का भी ध्यान रखना चाहिए जिन्होंने कभी स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी का मुंह नहीं देखा है. मेरा विश्वास है कि एक शिक्षित युवा के रूप में आप इस विश्वविद्यालय से डिग्रियां हासिल करने के बाद लोक कल्याण एवं जगत कल्याण के साथ मानवता की सेवा में भी भूमिका निभायेंगे. उन्होंने गोल्ड मेडल और डिग्री हासिल करने वाले बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि यह आप सबके जीवन का एक महत्वपूर्ण दिन है. इसे आप अपनी पहली उपलब्धि के रूप में गिने, यह आपको प्रेरणा देगी कि आगे का जीवन और भी संघर्षों से भरा हुआ है. स्टूडेंट्स को बधाई देते हुए राज्यपाल ने कहा कि मैं आपके अभिभावकों और गुरुओं को भी बधाई देना चाहता हूं. दुनिया में दो ही लोग हैं, एक हमारे माता-पिता और दूसरे हमारे गुरु, जो चाहते हैं कि उनका बच्चा और छात्र उनसे आगे निकल कर सफलता की ऊंचाइयों को छुए. उन्होंने विद्यार्थियों को उपनिषद सूत्र सत्यं वद धर्मं चर का हवाला देते हुए कहा कि इसका अर्थ है सत्य बोलो, धर्म का पालन करो और स्वाध्याय में आलस्य मत करो. राज्यपाल ने भगवद् गीता, वेदों एवं अन्य प्राचीन ग्रंथों के श्लोकों के माध्यम से छात्रों को प्रेरित किया. इससे पहले विशिष्ट अतिथि के रूप में मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करने में युवाओं, खासकर विद्यार्थियों को भूमिका पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि सीयूएसबी इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है, जहां देश के कोने-कोने से आये हुए छात्र शिक्षा प्राप्त करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है