सपने व लक्ष्यों को पाने के लिए विद्यार्थियों के अंदर एक जुनून होना चाहिए
समाजशास्त्र विभाग में मनायी गयी जयंती
फोटो- गया बोधगया 212- कार्यक्रम में मौजूद प्राध्यापक व स्टूडेंट्स
एमयू के स्नातकोत्तर समाजशास्त्र विभाग में मनायी गयी एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती वरीय संवाददाता, बोधगयामगध विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर समाजशास्त्र विभाग एवं आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में महान वैज्ञानिक भारत के 11वें राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर विभाग के छात्रों के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. आयोजित भाषण प्रतियोगिता का विषय डॉ एपीजे अब्दुल कलाम और विकसित भारत 2047 का विजन था. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो मुकेश कुमार थे. प्रो दीपक कुमार ने कहा कि राष्ट्र निर्माण, सामाजिक आर्थिक विकास, विद्यार्थियों के जीवन में, शिक्षा आदि क्षेत्रों में इनका अतुल्य योगदान रहा है. इन्होंने कहा कि अपने सपने और लक्ष्यों को पाने के लिए विद्यार्थियों के अंदर एक जुनून होना चाहिए. प्रो प्रमोद कुमार चौधरी ने डॉ कलाम के किशोरावस्था और युवावस्था के उद्धरणों को साझा करते हुए कहा कि उनका जीवन अत्यंत प्रेरणादायी है, जो हमें यह बताता है कि कैसे सामान्य परिवेश से होते हुए भी हम मेहनत करते हुए अपने जीवन के महानतम मुकाम तक पहुंचे सकते हैं. इस अवसर पर विभाग के शिक्षक डॉ प्रियम शर्मा, डॉ वंदना कुमारी, डॉ अनन्या स्वराज, डॉ कविता कुमारी, राहुल सिंह मौजूद थे.
भाषण में ज्योति, रिया, आनंद व निशा रहे सफल
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ज्योति कुमारी, द्वितीय स्थान रिया कुमारी व तृतीय स्थान आनंद कुमार और निशा कुमारी ने प्राप्त किया. कार्यक्रम में भाग लेने वाले अन्य छात्र-छात्राओं में रवि राज, रजनी कुमारी, स्वाति कुमारी, सुरभि कुमारी, विकास कुमार, मनीषा कुमारी, रेखा कुमारी, पूजा कुमारी, सलोनी शर्मा थे. कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ चांदनी रोशन व धन्यवाद ज्ञापन डॉ कुमारी रति ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
