मगध मेडिकल के इमरजेंसी में किया जा रहा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम

इंटर्न डॉक्टरों ने मारपीट के बाद बंद कर दिया था काम

By JITENDRA MISHRA | October 15, 2025 5:01 PM

तीन दिन पहले ही मारपीट के बाद इंटर्न डॉक्टरों ने बंद कर दिया था काम फोटो- गया- 01- इमरजेंसी गेट पर लगाया गया स्लाइडर गेट वरीय संवाददाता, गया जी गया जी. मगध मेडिकल अस्पताल के इमरजेंसी में इन दिनों परिजन व कर्मचारियों के अलावा डॉक्टरों के साथ मारपीट की घटना आम हो गयी है. अब इस तरह की स्थिति से निबटने को लेकर अस्पताल प्रशासन की ओर से कई काम किये जा रहे हैं. इसमें स्लाइडर इमरजेंसी के दोनों गेट पर लगाया जा रहा है. इसके अलावा एक मरीज पर दो परिजन को ही अंदर जाने का पास इश्यू किया जायेगा. सुरक्षा को लेकर दिन में सिक्यूरिटी गार्ड को बढ़ाया गया है. रात में पुलिस बल का इंतजाम जिला पुलिस की ओर से किया गया है. जूनियर डॉक्टरों की ओर से यह मांग पहले ही अस्पताल प्रशासन के समक्ष रखा गया था. तीन दिन पहले ही परिजनों ने इलाज के लिए पहुंची महिला को मृत घोषित करने पर डॉक्टरों पर हमला कर दिया था. अस्पताल में अफरा-तफरी की स्थिति बनी थी. इसके बाद विभिन्न मांगों को लेकर जूनियर डॉक्टरों ने काम करना बंद कर दिया. हालांकि, अस्पताल में असहज स्थिति उत्पन्न नहीं हो इसके लिए सीनियर डॉक्टरों ने कमान संभाली. हालांकि, जूनियर डॉक्टरों के काम पर नहीं आने से मरीजों को अधिक परेशानी हो रही है. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, जूनियर डॉक्टरों के काम पर लौटने के लिए बातचीत की जा रही है. इसमें अधीक्षक डॉ केके सिन्हा व उपाधीक्षक डॉ प्रवीण कुमार अग्रवाल खुद ही लगे हुये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है