Gaya News : होली में खलल डालने का प्रयास करनेवाले पर होगी सख्त कार्रवाई : एएसपी
Gaya News : थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें एएसपी शैलेंद्र सिंह ने कहा कि होली में डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा.
शेरघाटी. थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें एएसपी शैलेंद्र सिंह ने कहा कि होली में डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने कहा कि शांति तरीके से होली मनाने को लेकर इस बार शेरघाटी क्षेत्र को 14 सेक्टर में बांटा गया है. उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान व्हाट्सएप ग्रुप में भ्रामक मैसेज करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस की पहली नजर रहेगी. साथ ही अफवाह फैलाने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इसके साथ ही जुमे की नमाज के दिन दोपहर में 12 से दो बजे तक रंग सड़क पर नहीं खेलने को कहा गया है. वही आग्रह किया गया है कि अगर गलती से एक दो बूंद रंग कहीं पड़ जाये तो नजर अंदाज कर चलेंगे. इस मौके पर नगर पर्षद अध्यक्ष गीता देवी, कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार, उपमुख्य पार्षद तारकेश्वर चौधरी, बीडीओ स्नेहिल आनंद, थानाध्यक्ष अजित कुमार, प्रमोद कुमार वर्मा, वासीम अकरम, समाजसेवी आबिद इमाम, जितेंद्र सिंह, रामलखन पासवान, मो तन्नु, दीनानाथ पांडेय, रामकिशोर प्रसाद, मकबूल अहमद, शगुफ्ता परवीन, लालबहादुर शास्त्री आदि लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
