डेहरी में हमसफर एक्सप्रेस के ठहराव की हुई शुरुआत

डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर बुधवार से गोड्डा–नयी दिल्ली–गोड्डा हमसफर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12349/12350) का ठहराव शुरू हो गया.

By ROHIT KUMAR SINGH | September 10, 2025 8:38 PM

गया जी. डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर बुधवार से गोड्डा–नयी दिल्ली–गोड्डा हमसफर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12349/12350) का ठहराव शुरू हो गया. गाड़ी संख्या 12350 के न्यू दिल्ली–गोड्डा आने के साथ स्टेशन पर ठहराव का शुभारंभ हुआ और हरी झंडी दिखाकर इसे आगे रवाना किया गया. इससे आसपास के क्षेत्र के यात्रियों को डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर होते हुए नयी दिल्ली और गया तक आरामदायक यात्रा की सुविधा मिलेगी. गाड़ी संख्या 12350 प्रतिदिन 12.16 बजे स्टेशन पहुंचेगी और 12.18 बजे प्रस्थान करेगी, जबकि गाड़ी संख्या 12349 16 सितंबर से प्रतिदिन 00.14 बजे पहुंचेगी और 00.16 बजे आगे के लिए रवाना होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है