गया में बिहार व यूपी एसटीएफ का छापा, तीन करोड़ रुपये का पकड़ा 684 किलो गांजा
जब्त हुआ 12 चक्का ट्रक, क्रेटा कार, पांच स्मार्ट फोन व एक फीचर फोन
12 चक्का ट्रक, कार, पांच स्मार्ट फोन व एक फीचर फोन जब्त
रोहतास जिले के दो धंधेबाज सहित यूपी का एक युवक गिरफ्तारफोटो- गया रोशन- 520- ट्रक पर लदे गांजा को जब्त करती पुलिस.
फोटो- गया रोशन- 521- गिरफ्तार तीनों धंधेबाजों के साथ सिटी एसपी, डीएसपी व अन्य.मुख्य संवाददाता, गया जी/बाराचट्टी
बिहार व यूपी के एसटीएफ की टीम के सहयोग से बाराचट्टी थाने की पुलिस ने बुधवार को बाराचट्टी वन विभाग के कार्यालय के पास से एक ट्रक व एक क्रेटा कार को जब्त किया. साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया. ट्रक से 150 बोरों में रखे 681 किलो गांजा व कार से करीब तीन किलो गांजा बरामद किया. गिरफ्तार तीनों लोगों के पास से पांच स्मार्ट मोबाइल फोन व एक फीचर फोन जब्त किया. यह जानकारी सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल व शेरघाटी डीएसपी अजय प्रसाद ने दी. सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाजों की पहचान रोहतास जिले के डेहरी थाने के सुभाष नगर गांव के रहनेवाले संजीव तिवारी व डेहरी थाने के न्यू एरिया-डेहरी ऑन सोन के रहनेवाले धीरज कुमार गुप्ता और यूपी के चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के महाराजगंज-रामगढ़ गांव के रहनेवाले विकास यादव के रूप में किया गया है. जब्त गांजा का मार्केट वैल्यू करीब तीन करोड़ रुपये आंकी गयी है.सुबह-सुबह मिली सूचना, त्वरित हुई कार्रवाई
सिटी एसपी ने बताया कि एक ट्रक व एक कार से काफी मात्रा में गांजा को झारखंड से डोभी की ओर ले जाने की सूचना मिली. इसे गंभीरता से लिया गया और शेरघाटी डीएसपी अजय प्रसाद, प्रशिक्षु डीएसपी पिंकी कुमारी, बाराचट्टी थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, एफएसटी टीम में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी मनोहर लाल व बहेरा थाने के सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार दास के नेतृत्व में डोभी चेकपोस्ट के पास घेराबंदी की. इसमें बिहार व यूपी एसटीएफ ने सहयोग किया. इसी दौरान एक ट्रक व एक कार डोभी चेकपोस्ट के पास से वापस झारखंड की ओर भागने लगी. लेकिन, एसटीएफ व अन्य टीम ने उसका पीछा कर बाराचट्टी स्थित वन विभाग के कार्यालय के पास से पकड़ लिया. सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों लोगों ने पूछताछ में बताया कि यह गांजा उड़ीसा से ला रहे थे और रोहतास जिले के डेहरी में सप्लाई देना था. उन्होंने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़े रोहतास के दोनों युवकों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है, ताकि यह पता चल सके कि गांजा के अवैध कारोबार में और कौन-कौन लोग शामिल हैं.दोनों वाहनों पर लगा है झारखंड का नंबर प्लेट, निकाला जा रहा है रेकॉर्ड
शेरघाटी डीएसपी ने बताया कि उक्त कार्रवाई में जब्त किये गये ट्रक व क्रेटा कार पर झारखंड का नंबर प्लेट लगा है. यह नंबर प्लेट सही या फर्जी, इसकी जांच की जा रही है. साथ ही दोनों वाहनों के इंजन व चेसिस नंबर के आधार पर इसके मालिकों की पहचान की जा रही है और उनके विरुद्ध भी कार्रवाई होगी. साथ ही तीनों धंधेबाजों के पास से जब्त किये ये छह मोबाइल फोन का सीडीआर-कॉल डिटेल रेकॉर्ड निकाला जा रहा है, ताकि इसके गिरोह का खुलासा हो सके. यह गांजा कहां से खरीदा गया और कहां ले जाया जा रहा था, सभी बिंदुओं पर छानबीन करने का निर्देश बाराचट्टी थाने की पुलिस को दिया गया है. इस मामले में अधिकारी के बयान पर बाराचट्टी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
