मतदान समाप्त होते ही चोरों का उत्पात शुरू, तीन घरों में की चोरी

मतदान खत्म होते ही वजीरगंज में चोरों ने फिर से उत्पात मचाना शुरू कर दिया

By ROHIT KUMAR SINGH | November 12, 2025 6:58 PM

फोटो-गया-वजीरगंज-01- चोरी की जानकारी देती पुरा निवासी रेखा देवीप्रतिनिधि, वजीरगंज

मतदान खत्म होते ही वजीरगंज में चोरों ने फिर से उत्पात मचाना शुरू कर दिया. मंगलवार की देर रात पुरा गांव के दो घरों को चोरों ने निशाना बनाया. वहीं पुनावां के एक बंद घर में भी घटना को अंजाम दिया. पीड़ित पुरा निवासी सुबोध पांडेय की पत्नी रेखा कुमारी ने बताया कि वे रात में परिवार के साथ सो रही थीं, चोर छत के सहारे घर में घुसे और कमरे की रेक पर बोरे में रखे कांसा व पीतल के बर्त्तन चुरा लिये. चोरोंं ने मिक्सी और इंडक्सन चूल्हा भी चुरा लिया. रेखा देवी ने कहा कि वह आशा के रूप में काम करतीं हैं. उनका सरकारी मोबाइल व करीब पांच हजार रुपये नकद भी चोर ले गये, जिससे लगभग डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है. दो माह बाद बेटी की शादी होनी थी, जिसके कारण सभी कीमती बर्त्तनों को एकत्रित करके रखा गया था, ताकि उसे बेचकर बेटी की शादी में खर्च किया जा सके. चोर जाते समय सिक्का पर रखे कटोरे का सारी मिठाई भी खाते गये, चोरी की सूचना पुलिस को दी गयी है. वहीं उनके घर के बगल में राजेश पंडित के घर में भी चोरों ने धावा बोला और कुछ पूजा का बर्त्तन और इंडक्सन चूल्हा लेकर चले गये. दूसरी तरफ पुनावां में राजेश सिंह के बंद घर में भी चोरी हुई. इसकी सूचना उनका भतीजा वीरू कुमार ने थाने में दी है. उन्होंने बताया कि उसके चाचा राजेश सिंह मुंबई में रहते हैं, जब कभी यहां आते-जाते रहते हैं. मंगलवार को जब हम घर देखने आये तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा पाया, अंदर जाकर देखा तो सभी कमरे और उसमें रखे बक्सों का ताला टूटा था, खाना बनाने वाला बर्त्तन, पंखा, फ्रीज, गैस चुल्हा, टंकी सहित अन्य सामान गायब था. वहीं, चौहान गली में किराये के मकान में रहने वाले सुरेंद्र मिस्त्री के पुत्र छोटू कुमार ने बताया कि सोमवार की रात को मेरे घर में चोर घुसे और 30 हजार रुपये नकद व मोबाइल तथा सोना का चेन लेकर फरार हो गये, जिसकी सूचना पुलिस को दी जायेगी. चोरी के समय हमलोग घर में हीं सोये थे, लेकिन पता नहीं चोरी कब हुआ पता नहीं चल सका.

क्या कहते हैं प्रशिक्षु डीएसपी

प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव कुमार ने बताया कि पुरा गांव से चोरी की सूचना मिलने पर जायजा लिया गया है. जिसकी पुलिस पड़ताल कर रही है, वहीं अन्य जगहों से अभी कोई सूचना नहीं मिली है, साथ हीं किसी पीड़ित परिवार ने आवेदन नहीं दिया है, आवेदन मिलने पर मामला दर्ज करते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है