श्रद्धालुओं के लिए एसबीआइ ने शुरू किया आठ इ-रिक्शों का परिचालन

भारतीय स्टेट बैंक ने शनिवार को पितृपक्ष मेले के शुभारंभ के अवसर पर गया जी आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आठ इ-रिक्शाें का निः शुल्क परिचालन शुरू किया.

By JITENDRA MISHRA | September 6, 2025 7:00 PM

गया जी. भारतीय स्टेट बैंक ने शनिवार को पितृपक्ष मेले के शुभारंभ के अवसर पर गया जी आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आठ इ-रिक्शाें का निः शुल्क परिचालन शुरू किया. गया जी में प्रतिवर्ष पितृपक्ष के दौरान लाखों श्रद्धालुओं पिंडदान के लिए पधारते हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बैंक की यह पहल विशेष रूप से वृद्धजनों व महिलाओं के लिए उपयोगी सिद्ध होगी. इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारी रवि प्रकाश, संजय कुमार वर्मा, रूबी कुमारी, कुमार राजीव नयन ने झंडी दिखाकर रिक्शाें को रवाना किया. साथ ही मंदिर के नजदीक बैंक की ओर से मेले के दौरान श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है