शहर के पार्किंग स्थल पर गुमटी, ठेला खोमचा व फुटपाथी दुकानें

बोर्ड लगाकर निगम की ओर से एक माह पहले ही किया गया है चिह्नित

By JITENDRA MISHRA | August 4, 2025 4:43 PM

गया जी. शहर को सुव्यवस्थित रखने के लिए नगर निगम की ओर से शहर में तीन जगहों पर पार्किंग एरिया का चयन किया गया है. इसमें चर्च के पीछे, गांधी मैदान लाइब्रेरी के बाहर सड़क किनारे व पीरमंसूर रोड शामिल है. निगम की ओर से यहां पर बोर्ड तक पार्किंग का लगा दिया गया है. बोर्ड लगाने के दिन इस जगह पर लगाये गये ठेला-खोमचे, गुमटी व फुटपाथी दुकानों को हटाया गया. दो-चार दिन बाद भी फिर से यहां पर इन्हीं दुकानदारों ने कब्जा जमा लिया है. हालात यह है कि चयनित पार्किंग स्थल पर लोगों को गाड़ी पार्क करते वक्त अतिक्रमणकारियों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ता है. चर्च के पीछे वाले रोड में पार्किंग स्थल पर पहले से फुटपाथी दुकानदारों का कब्जा अब भी बरकरार है. लगभग पार्किंग स्थल पर एक जैसी स्थिति बनी है. फुटपाथी दुकानदारों को वेंडिंग जोन बनाकर जगह नहीं मिलने के चलते सड़क किनारे जहां-तहां ही दुकान लगाते हैं. ऐसे देखा जाये, तो जीबी रोड, टिकारी रोड व केपी रोड में सबसे अधिक स्थिति खराब है. केपी रोड में पैदल तक चलने की जगह नहीं मिल पाती है.

शहर में मॉल व बड़ी दुकानों की यह स्थिति

शहर में बड़े-बड़े दुकान व मॉल खोल लिया गया है. लेकिन, अधिकतर के पास गाड़ियों को पार्क करने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. यहां सामान खरीदने वाले लोग सड़क किनारे ही गाड़ियों को खड़ी करते हैं. इससे हर वक्त बाजार के इलाके में जाम की स्थिति बनी रहती है. यहां एंबुलेंस तक को निकलने में काफी देरी लगती है. आम लोग इसमें भी दोष निगम का ही देते हैं. लोगों का कहना है कि नक्शा पास करते वक्त पार्किंग का कोई ख्याल ही नहीं निगम की ओर से रखा जाता है.

क्या कहते हैं सिटी मैनेजर

पार्किंग स्थल लोगों के गाड़ियों के पार्क करने के लिए चिह्नित किया गया है. निगम की ओर से वहां से अतिक्रमण हटाकर साफ करवा दिया गया था. अब दोबारा फिर से कार्रवाई की जायेगी. ताकि, लोगों को गाड़ी पार्क करने के लिए जगह उपलब्ध हो सके.

आसिफ सेराज, सिटी मैनेजर, नगर निगम B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है