श्रीलक्ष्मीनारायण का अन्नकूट महोत्सव आज, 256 व्यंजनों का लगेगा भोग

देवघाट स्थित श्री रामानुजाचार्य मठ में अन्नकूट महोत्सव एवं बैकुंठवासी स्वामी राघवाचार्य जी की 10वीं पुण्यतिथि समारोह 24 नवंबर को मनाया जायेगा.

By NIRAJ KUMAR | November 23, 2025 6:22 PM

गया जी. देवघाट स्थित श्री रामानुजाचार्य मठ में अन्नकूट महोत्सव एवं बैकुंठवासी स्वामी राघवाचार्य जी की 10वीं पुण्यतिथि समारोह 24 नवंबर को मनाया जायेगा. कार्यक्रम का संयोजन मठ के उत्तराधिकारी जगद्गुरु स्वामी वेंकटेश प्रपन्नाचार्य जी महाराज द्वारा किया जा रहा है. स्वामी जी ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव की शुरुआत ठाकुर जी और भगवान श्री लक्ष्मीनारायण के अमृत उत्सव से होगी. इसके बाद भगवान का पंचामृत स्नान, आकर्षक श्रृंगार और मंगल आरती की जायेगी. पूजा–अर्चना सहित सभी धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होने के बाद भगवान को 256 प्रकार के व्यंजनों का विशाल भोग लगाया जायेगा. यह भोग मठ के शिष्यों द्वारा बनाया जा रहा है. कार्यक्रम के अंत में सभी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद स्वरूप भंडारा वितरित किया जायेगा. स्वामी जी ने बताया कि पूज्य श्री राघवाचार्य जी का गया जी से गहरा संबंध रहा है. वे गया जी की संस्कृति, आध्यात्मिक समृद्धि और उन्नति के लिए निरंतर कार्यरत रहे और 15 दिसंबर 2015 को भगवान श्री वैकुंठनाथ के चरणों में विलीन हो गये. उन्होंने कहा कि गुरुजी की प्रतिमूर्ति के रूप में आज भी मठ में वही परंपराएं आगे बढ़ाई जा रही हैं. मठ प्रांगण के सभागार में 18 नवंबर से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसका समापन 24 नवंबर को होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है