जैतिया में श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ शुरू

गया न्यूज : जलभरी में श्रद्धालुओं ने लिया हिस्स

By Roshan Kumar | April 14, 2025 5:54 PM

गया न्यूज :

जलभरी में श्रद्धालुओं ने लिया हिस्सा

कोंच.

प्रखंड के जैतिया गांव में श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शुभारंभ जलभरी के साथ सोमवार को हुआ. वैदिक मंत्रोच्चारण व बजरंगबली के जयकारे के साथ जलभरी का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ. सबसे आगे बाल संत छोटे सरकार कन्हैया शरण स्वामीजी महाराज रथ पर सवार होकर भक्तों का मार्गदर्शन कर रहे थे. उनके पीछे हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने जलभरी में भाग लिया. सूर्य मंदिर जैतिया से चलकर श्रद्धालु कोंच सूर्य-मंदिर तालाब तक पैदल पहुंचे. वहां स्वामी तूफानी बाबा अध्यक्ष ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जल हरण संपन्न कराया. उसके बाद सभी श्रद्धालु यज्ञ मंडप वापस पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है