Gaya News : आज होगा डीडीयू-गया-धनबाद रेलखंड पर स्पीड ट्रायल
Gaya News : डीडीयू-गया-प्रधानखांटा (धनबाद) रेलखंड पर चार अप्रैल को ट्रेनों की स्पीड क्षमता 160 किमी प्रति घंटा तक पहुंचाने के लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है.
गया. डीडीयू-गया-प्रधानखांटा (धनबाद) रेलखंड पर चार अप्रैल को ट्रेनों की स्पीड क्षमता 160 किमी प्रति घंटा तक पहुंचाने के लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है. डीडीयू रेलवे स्टेशन से चार अप्रैल शुक्रवार को एलएचबी रैक युक्त एक स्पेशल ट्रेन से स्पीड ट्रायल किया जायेगा. अधिकतम 160 किमी प्रति घंटा तक की गति से परिचालन पर ट्रायल किया जायेगा. डीडीयू से गया और गया-धनबाद पहुंचने के बाद डीडीयू तक वापसी की योजना है. इस संबंध में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह वरीय जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने बताया कि ट्रायल की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. सुरक्षा की दृष्टि से ट्रायल के दौरान धनबाद- गया रेल लाइन के निकट न आएं. मवेशियों को भी ट्रैक से दूर रखें. साथ ही लेवल क्राॅसिंग को पार करते समय भी विशेष सावधानी रखें. ट्रेन की स्थिति देखकर ही रेल लाइन पार करें. इसकी अवहेलना करने पर यदि किसी भी प्रकार की दुर्घटना होती है तो इसके लिए रेल प्रशासन जिम्मेवार नहीं होगा. खास बात है कि एलबीएच रेक युक्त एक स्पेशल ट्रेन चलने के दौरान अरपीएफ, रेल पुलिस व सीनियर अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय अधिकारियों की टीम प्लेटफॉर्म पर खड़े होकर सहयोग करेंगे. य
अधिकारियों की टीम ने किया निरीक्षण
160 किमी प्रति घंटा तक की गति से परिचालन पर ट्रायल करने के लिए डीडीयू व धनबाद मंडल के सीनियर अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय अधिकारियों की टीम ने गया रेलवे स्टेशन सहित अन्य रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एक-एक सिस्टम को जांच की गयी. जांच के दौरान ट्रायल पर विचार-विमर्श किया गया है. बताया जाता है कि बुधवार को एक स्पेशल ट्रायल से ट्रायल किया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
