Gaya News : होली को लेकर गया जंक्शन से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

Gaya News : होली के त्योहार को देखते हुए रेलवे ने अलग-अलग स्टेशनों से स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2025 10:54 PM

गया. होली के त्योहार को देखते हुए रेलवे ने अलग-अलग स्टेशनों से स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया है. सीपीआरओ ने बताया कि गया सहित अन्य रेलवे स्टेशनों से होली स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. सीपीआरओ ने बताया कि गाड़ी संख्या 02397 गया-आनंद विहार स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब गया से दो मार्च से 30 मार्च तक प्रत्येक रविवार को चलाया जायेगा. वहीं गाड़ी संख्या 02398 आनंद विहार-गया स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब आनंद विहार से तीन मार्स से 31 मार्च तक प्रत्येक सोमवार को चलाया जायेगा. सीपीआरओ ने बताया कि लगातार भीड़ बढ़ो के बाद होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है