अब तक 50 लाख रुपये होल्डिंग टैक्स का हुआ सेटल्मेंट

पेनॉल्टी व इंट्रेस्ट में छूट का लाभ लेने के लिए लोग पहुंच रहे टैक्स काउंटर

By JITENDRA MISHRA | October 29, 2025 5:06 PM

पेनॉल्टी व इंट्रेस्ट में छूट का लाभ लेने के लिए लोग पहुंच रहे टैक्स काउंटर

निगम की ओर से 31 मार्च 2026 तक चलायी जायेगी यह योजनाफोटो- गया- 02- नगर निगम गया जीवरीय संवाददाता, गया जी

नगर निगम की ओर से होल्डिंग टैक्स देने के लिए विशेष तौर पर एक मुश्त जमा करनेवालों को पेनॉल्टी व इंट्रेस्ट में छूट देने की योजना चलायी जा रही है. अब तक इस योजना में करीब 50 लाख रुपये का बकाया होल्डिंग टैक्स जमा हो चुका है. हर दिन होल्डिंग टैक्स के पुराने बकायेदार यहां सेटलमेंट के लिए पहुंच रहे हैं. नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने बताया कि बिहार सरकार, नगर विकास एवं आवास विभाग का अधिसूचना के आलोक में बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 की धारा 127(12), धारा 419 की उप धारा (1) एवं बिहार नगरपालिका संपत्ति कर (निर्धारण, संग्रहण और वसूली) नियमावली, 2013 में निहित प्रावधान को लेकर होल्डिंग टैक्स में वृद्धि के प्रोत्साहन के लिए वन टाइम सेटल्मेंट योजना चलायी जा रही है. यह सुविधा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध है. योजना 31 मार्च 2026 तक चलायी जायेगी. योजना के तहत अगर कोई व्यक्ति एक मुश्त में अपने बकाये होल्डिंग की राशि को जमा करना चाहता है, तो उन्हें इंट्रेस्ट व पेनॉल्टी में छूट दी जा रही है. निगम से मिली जानकारी के अनुसार, 83 हजार होल्डिंग से फिलहाल यहां हर वर्ष 18 करोड़ रुपये की वसूली की जाती रही है. लेकिन, सरकारी व प्राइवेट होल्डिंग पर निगम का करीब 15 करोड़ रुपया बकाया भी है. हाल के दिनों में बढ़े हुए टैक्स के बाद यह बकाया और बढ़ गया है. इसके चलते निगम की ओर से तरह-तरह की लाभकारी योजनाएं लायी गयी है. लोगों को जानकारी के लिए तरह-तरह के उपयोग निगम की ओर से किया जा रहा है. लोगों के बीच जागरूकता के लिए स्पेशल टीम तैयार किया गया है. निगम जरूरत वाले वार्डों में इस योजना को सफल करने के लिए कैंप लगाने की तैयारी में भी जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है