महाबोधि एक्सप्रेस में सांप रहने की सूचना से हड़कंप, बदली गयी बोगी

एम-3 कोच की जगह दूसरी बोगी लगाकर ट्रेन को किया रवाना

By ROHIT KUMAR SINGH | October 12, 2025 5:31 PM

एम-3 कोच की जगह दूसरी बोगी लगाकर किया रवाना

एक घंटा 30 मिनट विलंब से खुली ट्रेन

संवाददाता, गया जी. नयी दिल्ली से गया आने वाले गाड़ी संख्या 12398 नयी दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस के कोच में सांप रहने की सूचना पर रेल कर्मचारियों के साथ-साथ अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गयी. हालांकि, छानबीन के दौरान सांप नहीं मिला. रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक यात्री ने कानपुर स्टेशन के आसपास एक्स हैंडल के पास सांप रहने की सूचना दी थी. कोच संख्या एम-03 में सांप रहने की सूचना मिली थी. लेकिन, काफी छानबीन के बाद सांप नहीं मिला. इसके गया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन आयी. कुछ देर के बाद वाशिंग पिट पर ट्रेन खड़ी हुई. वाशिंग पिट के पास ट्रेन की एम-03 बोगी के साथ-साथ अन्य कोंच की जांच की गयी. यहीं नहीं, हर कोच में फॉगिंग करायी गयी. लेकिन, सांप कहीं नहीं मिला. इसके बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर महाबोधि एक्सप्रेस की एम-03 बोगी को हटाया गया. उसकी जगह पर दूसरी कोच लगायी गयी है. इसके बाद यात्री अपनी-अपनी सीट पर बैठे. कुछ कर्मचारियों को तैनात किया गया है. ट्रेनों की हर बोगी की जांच के बाद पता चला कि इस ट्रेन में सांप है ही नहीं. सुरक्षा के दृष्टिकोण से बोगी को हटाकर दूसरी बोगी लगाकर गया से नयी दिल्ली के लिए ट्रेन को रवाना कर दिया गया है.

एक घंटा 30 मिनट लेट खुली महाबोधि एक्सप्रेस

गया से नयी दिल्ली जाने वाली महाबोधि एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय एक घंटा 30 मिनट लेट खुली. गया रेलवे स्टेशन से दोपहर दो बजे ट्रेन के खुलने का समय था. लेकिन, तीन बजकर 30 मिनट पर खुली. इस संबंध में एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि ट्रेन में सांप रहने की सूचना मिलने के बाद काफी छानबीन की गयी है. लेकिन, किसी भी बोगी से सांप नहीं मिला. इसके बाद एम-03 बोगी को हटाकर दूसरी बोगी लगा दी गयी है. ताकि, रेलयात्रियों को रेल सफर करने में परेशानियों का सामना न करना पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है