वैजदा में रोड नहीं, तो वोट नहीं के लगे नारे

प्रखंड की बारा पंचायत के वैजदा गांव में सड़क निर्माण न होने के कारण ग्रामीणों ने आगामी विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने का फैसला लिया है.

By Roshan Kumar | August 10, 2025 9:31 PM

फतेहपुर. प्रखंड की बारा पंचायत के वैजदा गांव में सड़क निर्माण न होने के कारण ग्रामीणों ने आगामी विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने का फैसला लिया है. रविवार को इस मुद्दे को लेकर ग्रामीणों ने गांव में प्रदर्शन भी किया. स्थानीय महिलाओं ने कीचड़ से भरी टूटी सड़क पर धान की रोपनी कर अपनी नाराजगी व्यक्त की. ग्रामीणों ने बताया कि गांव की लगभग डेढ़ किलोमीटर सड़क जर्जर स्थिति में है और बारिश के समय इस मार्ग पर पैदल चलना भी बेहद कठिन हो जाता है. उन्होंने सांसद और विधायक से कई बार सड़क निर्माण की मांग की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते सड़क का निर्माण नहीं किया गया, तो वे इस बार के विधानसभा चुनाव में मतदान नहीं करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है