सीयूएसबी के छह छात्रों काे इंश्योरेंस कंपनी में मिला प्लेसमेंट

सीयूएसबी के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के अंतर्गत संचालित कॉमर्स एंड बिजनेस स्टडीज विभाग द्वारा एम कॉम (फाइनल सेमेस्टर) के विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया.

By KALENDRA PRATAP SINGH | April 16, 2025 8:22 PM

गया. सीयूएसबी के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के अंतर्गत संचालित कॉमर्स एंड बिजनेस स्टडीज विभाग द्वारा एम कॉम (फाइनल सेमेस्टर) के विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया. कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह की अनुशंसा पर आइसीआइसीआइ प्रुडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने फ्रंटलाइन सेल्स एग्जीक्यूटिव पद में भर्ती के लिए कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया. पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि कॉमर्स विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में डॉ रचना विश्वकर्मा एवं मिस रेणु राय ने इस प्लेसमेंट ड्राइव का सफल समन्वय किया. उन्होंने बताया कि आइसीआइसीआइ प्रुडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के पांच सदस्यों की टीम में राजीव कुमार, रीमा रॉय, रवि कुमार, शशि कुमार एवं यशी कुमारी शामिल थे. प्लेसमेंट ड्राइव में कुल 20 छात्र-छात्राएं शामिल हुए और आइसीआइसीआइ की टीम द्वारा साक्षात्कार के आधार पर छात्रों का मूल्यांकन किया गया. अंतिम रूप से छह छात्रों निशु कुमारी, अंकिता, आकांक्षा, लावन्या, संगम और राजेश को फ्रंटलाइन सेल्स एग्जीक्यूटिव पद के लिए चयन किया गया. चयनित छात्रों को लगभग तीन लाख रुपये वार्षिक पैकेज के साथ अन्य सुविधाएं प्रदान की जायेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है