गुरुआ में हत्या के आरोपित समेत छह गिरफ्तार

गुरुआ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर हत्या के आरोपित मो अनवर को डुमरी से गिरफ्तार किया है.

By ROHIT KUMAR SINGH | July 20, 2025 5:03 PM

गुरुआ. गुरुआ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर हत्या के आरोपित मो अनवर को डुमरी से गिरफ्तार किया है. इसके ऊपर हत्या का आरोप था. इसके अलावा पुलिस ने अन्य जगहों से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मो सरफराज इमाम ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में डुमरी गांव का मोती बिगहा गांव का रहने वाला राजकुमार मांझी, काज गांव का रहने वाला सुरेश चौधरी, चटकबिगहा गांव का सनोज भुइंया व उसेवा गांव का रहने वाला अरुण यादव व देव कुमार यादव शामिल हैं. पुलिस ने सभी वारंटियों को जांच पड़ताल के बाद सोमवार को जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है