कुछ दिनों में उखड़ गया इमरजेंसी वार्ड का साइनिंग प्वाइंट

मगध मेडिकल अस्पताल की इमरजेंसी में हाल ही में सुधार करते हुए मरीजों के इलाज को बेहतर बनाने के लिए चार जोन बनाये गये हैं.

By JITENDRA MISHRA | December 2, 2025 6:54 PM

गया जी. मगध मेडिकल अस्पताल की इमरजेंसी में हाल ही में सुधार करते हुए मरीजों के इलाज को बेहतर बनाने के लिए चार जोन बनाये गये हैं. रेड जोन में गंभीर रोगी जैसे दिल का दौरा, मस्तिष्क आघात, जहर या श्वसन संबंधी मरीज रखे जाएंगे, एलो जोन में थोड़े समय के लिए इंतजार करने वाले, ग्रीन में सामान्य मरीज और ब्लैक जोन ब्रॉड डेथ वाले रोगियों के लिए निर्धारित है. इस व्यवस्था के अनुसार, सबसे पहले रेड जोन के मरीजों को प्राथमिकता दी जायेगी. हालांकि, अस्पताल में लगाये गये जोन स्टीकर कुछ दिनों में उखड़ गये हैं, जिससे व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ विपुल कुमार ने बताया कि एजेंसी को बेस्ट क्वालिटी स्टीकर लगाने का निर्देश दिया गया है और जल्द ही सुधार दिखने लगेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है