जाति गणना व भूमि सर्वे में गड़बड़ी के खिलाफ होगा हस्ताक्षर अभियान

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर 11 मई को मुख्यमंत्री के गांव कल्याण बिगहा में जाति गणना व भूमि सर्वे में हुई अनियमितताओं के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करेंगे.

By KANCHAN KR SINHA | May 5, 2025 7:47 PM

गया. जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर 11 मई को मुख्यमंत्री के गांव कल्याण बिगहा में जाति गणना व भूमि सर्वे में हुई अनियमितताओं के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करेंगे. इसको लेकर जनसुराज की गया जिला इकाई ने सोमवार को जिला कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. जिलध्यक्ष रिजवान खान ने कहा कि 11 मई से जनसुराज के कार्यकर्ता 40 हजार से अधिक गांवों में जायेंगे और दो महीनों में इन तीन विषयों पर एक करोड़ से अधिक लोगों का हस्ताक्षर लेकर 11 जुलाई को मुख्यमंत्री और राज्यपाल से मिलकर ज्ञापन देंगे. इस अभियान की शुरुआत प्रशांत किशोर 11 मई को मुख्यमंत्री के गांव कल्याण बिगहा से करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि बिहार में जाति गणना के आंकड़े सात नवंबर, 2023 को विधानसभा के पटल पर रखे गये थे. 22 नवंबर 2023 को सरकार ने जाति गणना के आधार पर कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं की थी. लेकिन, सरकार की घोषणाएं कभी जमीन पर लागू नहीं हुई. प्रेसवार्ता में पार्टी के नगर अध्यक्ष गजेंद्र सिंह, नगर प्रवक्ता अमित कार्तिकेय, कार्यालय अशोक पासवान सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है