Gaya News : गया ने शेखपुरा को आठ विकेटों से हराया, प्रदीप ने खेली 53 रनों की पारी

नालंदा में शेखपुरा अंडर-16 और गया अंडर-16 बालकों के बीच मुकाबला खेला गया

By PANCHDEV KUMAR | May 15, 2025 10:05 PM

गया. श्यामल सिन्हा अंडर-16 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत गुरुवार को नालंदा में शेखपुरा अंडर-16 और गया अंडर-16 बालकों के बीच मुकाबला खेला गया. गया टीम का यह पहला मैच था, जिसमें गया अंडर-16 टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. शेखपुरा अंडर-16 टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 37.2 ओवर में 144 रन बनाये और पूरी टीम ऑल आउट हो गयी. गया की ओर से शुभ सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच ओवर में मात्र 12 रन देकर तीन विकेट चटकाये. इसके अलावा सुमन कुमार और अमन लाल ने भी गया की ओर से दो-दो विकेट हासिल किये. गया अंडर-16 टीम ने 23.3 ओवर में मात्र दो विकेट खोकर 145 रन बनाकर यह मुकाबला जीत लिया. गया की जीत में प्रदीप कुमार ने 62 गेंदों में 53 रनों की बेहतरीन पारी खेली. वहीं, नीतीश कुमार ने 39 रन और अंकित कुमार ने 31 रनों का योगदान देकर टीम को जीत दिलायी. गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलस्कर सिंह, सचिव असद शाहीन, उपाध्यक्ष देवेश कुमार आनंद, संयुक्त सचिव अशोक यादव, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी, ऑब्जर्वर प्रियंकर कुमार और मंगल कुमार, टीम मैनेजर बबलू कुमार और शुभम कुमार ने इस शानदार जीत के लिए बधाई दी और टीम के प्रदर्शन की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है