श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज 13 सितंबर को पहुंचेंगे गया जी
बोधगया के एक निजी होटल में चार दिनों तक कार्यक्रम में होंगे शामिल
16 सितंबर तक करेंगे प्रवास
बोधगया के एक निजी होटल में चार दिनों तक कार्यक्रम में होंगे शामिल
संवाददाता, गया जी. श्री बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज चार दिनों के प्रवास पर 13 सितंबर को गया जी आयेंगे. वे अगले चार दिनों तक बोधगया के एक निजी होटल में रहकर अपने शिष्यों का श्राद्धकर्म व तर्पण का कर्मकांड संपन्न करेंगे. साथ ही श्रद्धालुओं को संबोधित भी करेंगे. पूज्य श्री बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज के निजी सचिव उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 13 सितंबर को शाम में पूज्य श्री बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज गया जी पहुंचेंगे. उन्होंने बताया कि विष्णुपद क्षेत्र में पूज्य श्री बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज का कोई भी कार्यक्रम नहीं आयोजित होगा. बोधगया के एक निजी होटल में वे अपने शिष्यों से पिंडदान व श्राद्धकर्म का कर्मकांड संपन्न करायेंगे. साथ ही संगठन से जुड़े श्रद्धालुओं को अपना आशीर्वचन देंगे. उन्होंने बताया कि 16 सितंबर को शाम में गया जी से वापस अपने धाम की ओर रवाना होंगे. 13 से 16 सितंबर लगातार चार दिनों तक बोधगया में पूज्य श्री बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज का प्रवास रहेगा. श्री सिंह ने बताया कि पंडित पूज्य श्री बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज के करीब पांच सौ शिष्य 10 से 16 सितंबर तक गया जी पहुंचेंगे. उन्होंने बताया कि गया जी के पावन धरती से पूज्य श्री बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज सात से 16 नवंबर तक नयी दिल्ली से वृंदावन तक हिंदू राष्ट्र के लिए शुरू कर रहे अपने पदयात्रा में बिहारवासियों को शामिल होने के लिए आह्वान करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
