एमयू में श्रमदान से चकाचक हो रहे पार्क

एनएसएस के स्वच्छता पखवारे के 13वें दिन भी जारी रहा श्रमदान अभियान

By KALENDRA PRATAP SINGH | September 22, 2025 6:30 PM

एनएसएस के स्वच्छता पखवारे के 13वें दिन भी जारी रहा श्रमदान अभियान

मन्नुलाल केंद्रीय पुस्तकालय स्थित सभागार में होगा समापन समारोह

वरीय संवाददाता, बोधगया.

राष्ट्रीय सेवा योजना मगध विश्वविद्यालय की ओर से पिछले 13 दिनों से स्वच्छ एवं सुंदर परिसर के लिए श्रमदान अभियान जारी है. इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छ, सुंदर एवं स्वस्थ परिसर बनाना है. छात्रों में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को जागृत करना है. अभियान की शुरुआत कुलपति प्रो शशि प्रताप शाही, कुलसचिव डॉ बी के मंगलम एवं डीएसडब्ल्यू प्रो ब्रजेश कुमार राय द्वारा श्रमदान कर की गयी थी. तबसे लगातार स्टूडेंट इन्फॉर्मेशन सेंटर के सामने स्थित पार्क की सफाई की गयी, जिसमें बड़ी संख्या में शिक्षकेतर कर्मचारी, शिक्षक एवं विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. सोमवार को भी विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न हिस्सों में सफाई अभियान जारी रहा. इस अभियान के तहत ओवल गार्डन एवं बुद्धा पार्क, राजनीति विज्ञान विभाग, शिक्षा संकाय भवन और आसपास के पार्कों में झाड़ियों की सफाई एवं खर पतवार नाशक दवाओं का छिड़काव किया गया. इस कार्य में मगध विश्वविद्यालय इकाई के एनएसएस के बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया. इस अवसर पर एनएसएस के समन्वयक डॉ पिंटू कुमार ने श्रमदान किया और छात्रों का उत्साहवर्धन किया. उन्होंने बताया कि यह 15 दिवसीय श्रमदान अभियान राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस 24 सितंबर को मन्नुलाल केंद्रीय पुस्तकालय स्थित सभागार में मगध विश्वविद्यालय के कुलपति, दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय, गया के आइक्यूएसी व एनएसएस समन्वयक की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न होगा. इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने वाले छात्रों में संतोष कुमार सोनू, प्रकाश कुमार, गुलशन कुमार, रवि कुमार, उज्ज्वल कुमार, सुजीत कुमार, आकाश कुमार, प्रशांत कुमार सहित एनएसएस स्वयंसेवक व विभिन्न विभागों के छात्र शामिल रहे. यह अभियान न केवल विश्वविद्यालय को स्वच्छ और स्वस्थ बनायेगा, बल्कि छात्रों को समाजसेवा, अनुशासन और जन जागरूकता से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण प्रयास साबित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है