टॉल प्लाजा के समीप से हटायी गयीं दुकानें
सीओ की मौजूदगी में हुई कार्रवाई
सीओ की मौजूदगी में हुई कार्रवाई प्रतिनिधि, आमस. जीटी रोड चौड़ीकरण को लेकर गुरुवार को आमस थाना क्षेत्र के सांवकला स्थित टॉल प्लाजा के समीप जीटी रोड किनारे स्थित दर्जनों दुकानों को हटा दिया गया है. आमस के प्रभारी थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि मजिस्ट्रेट आमस सीओ अरशद मदनी की मौजूदगी में जीटी रोड की दोनों तरफ से अतिक्रमण हटाया गया है. अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी का प्रयोग किया गया. मालूम हो कि हाइवे के दोनों ओर दर्जनों दुकानें संचालित थीं. एनएचएआइ से जुड़े लोगों ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर जीटी रोड चौड़ीकरण को लेकर अतिक्रमण हटाया गया है. खबर है कि अचानक दुकानों को हटाये जाने से दुकानदारों में नाराजगी पायी जा रही है. मालूम हो कि गत दस सितंबर की रात टॉल मैनेजर के साथ कुछ लोगों के द्वारा मारपीट की गयी थी, जिससे मैनेजर गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इसीलिए, दुकानों को हटाने के मामले को लोग इस घटना से भी जोड़ कर देख रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
