गुरुआ में शिव गुरु महोत्सव आज, तैयारी पूरी

गुरुआ प्रखंड के प्लस टू प्रोजेक्ट इंदिरा गांधी कन्या उच्च विद्यालय परिसर में रविवार को भव्य शिव गुरु महोत्सव आयोजित होगा.

By ROHIT KUMAR SINGH | September 6, 2025 5:41 PM

गुरुआ. गुरुआ प्रखंड के प्लस टू प्रोजेक्ट इंदिरा गांधी कन्या उच्च विद्यालय परिसर में रविवार को भव्य शिव गुरु महोत्सव आयोजित होगा. तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं और स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. हजारों शिव शिष्य-शिष्याएं दूर-दराज से शामिल होने आ रहे हैं. भक्तों के लिए बैठने और ठहरने की समुचित व्यवस्था की गयी है. महोत्सव में धार्मिक अनुष्ठान, भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. आयोजकों ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य धार्मिक आस्था और सामाजिक एकता को बढ़ावा देना है. क्षेत्र में उत्साह और उल्लास का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है