नगर प्रखंड में शारदीय खरीफ किसान गोष्ठी का आयोजन

नगर प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को शारदीय खरीफ किसान गोष्ठी 2025 का आयोजन किया गया.

By Roshan Kumar | September 23, 2025 5:52 PM

गया जी. नगर प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को शारदीय खरीफ किसान गोष्ठी 2025 का आयोजन किया गया. इसमें कीट-व्याधि प्रबंधन, बासंतिक एवं रबी फसलों की वैज्ञानिक खेती और जैविक खेती के लाभों पर किसानों को जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि अरविंद कुमार, उप परियोजना निदेशक आत्मा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, किसान सलाहकार और प्रबंधक सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे. महिलाओं को घर-घर मशरूम उत्पादन के लिए भी प्रेरित किया गया. किसानों ने धान फसल में कीट प्रबंधन और रबी मौसम में उपयुक्त फसलों पर प्रश्न किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है