कुख्यात शामु यादव सहयोगी समेत बहेरा से दबोचा गया

बहेरा और रामपुर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर 50 हजार रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी शामु यादव को उसके एक सहयोगी मुकेश यादव के साथ गिरफ्तार कर लिया.

By ROHIT KUMAR SINGH | August 16, 2025 8:15 PM

डोभी. बहेरा और रामपुर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर 50 हजार रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी शामु यादव को उसके एक सहयोगी मुकेश यादव के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी बहेरा थाना क्षेत्र के कोठवारा गांव निवासी विजय साव उर्फ विकास साव के घर से की गयी. बहेरा थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि शामु यादव रामपुर थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड़ का निवासी है और उस पर रंगदारी मांगने, फोन पर जान से मारने की धमकी देने तथा जबरन जमीन कब्जाने जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं. वह कांड संख्या 291/25 में फरार चल रहा था. पुलिस ने बताया कि टेक्निकल सेल की मदद से उसकी लोकेशन का पता लगाया गया. इसके बाद छापेमारी कर उसे सहयोगी मुकेश यादव के साथ दबोच लिया गया. सूत्रों के अनुसार शामु यादव कई दिनों से कोठवारा में विजय साव के बेटे विकास साव के मकान में छिपकर रह रहा था. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है