बैजूधाम मंदिर में 13 से होगा शक्ति महायज्ञ
सांसद अभय कुशवाहा को किया आमंत्रित
सांसद अभय कुशवाहा को किया आमंत्रित
प्रतिनिधि, गुरुआ.
प्रखंड के प्रसिद्ध स्थल बैजूधाम मंदिर परिसर में 13 जून से शक्ति महायज्ञ शुरू होने जा रहा है. इसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इस महायज्ञ के आयोजन को सफल बनाने के उद्देश्य से यज्ञाचार्य श्रीसीताराम दास महाराज जी ने औरंगाबाद के सांसद अभय कुशवाहा से मुलाकात कर उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया है. सांसद ने यज्ञ में आने का आश्वासन भी दिया है. इस दौरान पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र यादव और आयोजन समिति के सदस्य आशुतोष कुमार भी मौजूद रहे. आयोजन समिति का कहना है कि यह यज्ञ क्षेत्र में धर्म और सांस्कृतिक चेतना को जागृत करेगा तथा श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र बनेगा. महायज्ञ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है. आयोजन को भव्य और दिव्य बनाने के लिए स्थानीय प्रशासन और सामाजिक संगठनों का भी सहयोग लिया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
