Gaya News : मगध मेडिकल में चोरी के आरोपित की जेब से निकले सात आधार कार्ड

Gaya News : मगध मेडिकल अस्पताल परिसर में गुरुवार की रात मरीजों का मोबाइल चुराते हुए एक व्यक्ति को लोगों ने पकड़ लिया. जांच करने पर उसके पास से सात आधार कार्ड बरामद हुए.

By PRANJAL PANDEY | August 22, 2025 10:07 PM

गया जी. मगध मेडिकल अस्पताल परिसर में गुरुवार की रात मरीजों का मोबाइल चुराते हुए एक व्यक्ति को लोगों ने पकड़ लिया. जांच करने पर उसके पास से सात आधार कार्ड बरामद हुए. हैरानी की बात यह रही कि सभी आधार कार्ड में लड़के का नाम एक ही था, लेकिन पिता का नाम, पता और जन्मतिथि अलग-अलग अंकित थे. लोगों ने चोर को पकड़कर जमकर पिटाई की. इसी बीच मौका पाकर वह वहां से फरार हो गया. अस्पताल के गार्ड ने बताया कि पुलिस को सूचना देने से पहले ही आरोपित भाग निकला. अस्पताल में मौजूद लोगों ने बताया कि समय-समय पर यहां मोबाइल और बाइक चोरी की घटनाएं आम हो गयी हैं. अस्पताल के सामान की भी चोरी हो रही है. अस्पताल प्रशासन की ओर से हाल के दिनों में सुरक्षा को सख्त किया गया है, फिर भी चोरी की घटनाएं थम नहीं रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है