होमगार्ड अभ्यर्थियों की चयन सूची जारी
होमगार्ड बहाली में शामिल गया जिले के अभ्यर्थियों का अंतिम चयन सूची जारी कर दी गयी है.
बोधगया. होमगार्ड बहाली में शामिल गया जिले के अभ्यर्थियों का अंतिम चयन सूची जारी कर दी गयी है. बिहार गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय, गया के वरीय जिला समादेष्टा के कार्यालय से कुल 909 रिक्ति के विरुद्ध कोटिवार अंतिम मेधा सूची जारी की गयी है. यह बहाली बोधगया के बीएमपी मैदान में 21 मई से 27 जुलाई तक संचालित की गयी थी. इसमें शारीरिक दक्षता परीक्षा संपन्न होने के बाद अंतिम मेधा सूची जारी की गयी है. इसे इसे जिले के अधिकारिक वेबसाइट http;//gaya.nic.in पर देखा जा सकता है. उल्लेखनीय है कि गया जिले से इस बहाली में शामिल होने के लिए 58 हजार 800 आवेदन प्राप्त हुए थे व बहाली की प्रक्रिया में लगभग 45 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इसके बाद इनका प्रोविजनल मेरिट लिस्ट बनाया गया व मेडिकल सहित अन्य परीक्षाओं में सफल होने के बाद अंतिम मेधा सूची में रिक्ति के विरुद्ध 909 अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी कर दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
