Gaya News : मस्जिदों में आयोजित हुई रमजान के दूसरे जुमे की नमाज

Gaya News : दूसरे शुक्रवार पर 14 मार्च को जामा मस्जिद, मुन्नी मस्जिद, मुरारपुर स्थित मस्जिद सहित शहर व जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सभी मस्जिदों में नमाज हुई.

By PRANJAL PANDEY | March 16, 2025 11:18 PM

गया. रमजान के दूसरे शुक्रवार पर 14 मार्च को जामा मस्जिद, मुन्नी मस्जिद, मुरारपुर स्थित मस्जिद सहित शहर व जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सभी मस्जिदों, कर्बला में रमजान के दूसरे जुमे पर सामूहिक नमाज आयोजित हुई. जामा मस्जिद में दोपहर एक बजे सामूहिक नमाज आयोजित हुई. यहां आयोजित सामूहिक नमाज में आसपास के मुस्लिम संप्रदाय से जुड़े काफी लोगों ने शामिल होकर नमाज पढ़ी व अल्लाह से परिवार की खुशहाली व तरक्की की दुआ की. सामूहिक नमाज की समाप्ति के बाद नमाजियों व रोजेदारों ने मस्जिदों के बाहर बैठे जरूरतमंदों के बीच दान किया. रोजेदारों व नमाजियों की सुविधा के लिए अधिकतर मस्जिदों में रोशनी की समुचित व्यवस्था की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है