ठंड बढ़ते ही बढ़ने लगे मौसमी रोग, अस्पतालों में भीड़
गुरुआ सहित आसपास के क्षेत्रों में ठंड बढ़ते ही लोगों में मौसमी बीमारियों का प्रकोप तेज हो गया है. तापमान गिरने के साथ ही सर्दी-खांसी, बुखार, वायरल इंफेक्शन और सांस से संबंधित समस्याओं के मरीज अस्पतालों में बढ़ने लगे हैं.
गुरुआ. गुरुआ सहित आसपास के क्षेत्रों में ठंड बढ़ते ही लोगों में मौसमी बीमारियों का प्रकोप तेज हो गया है. तापमान गिरने के साथ ही सर्दी-खांसी, बुखार, वायरल इंफेक्शन और सांस से संबंधित समस्याओं के मरीज अस्पतालों में बढ़ने लगे हैं. स्वास्थ्य केंद्रों पर खासकर बच्चों और बुजुर्गों की संख्या में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है. स्थानीय चिकित्सकों का कहना है कि मौसम में अचानक हो रहे बदलाव के कारण प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है, जिससे लोग जल्दी बीमार पड़ रहे हैं. डॉक्टरों ने सलाह दी है कि ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों का उपयोग करें, गरम पानी पीयें और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचें. आवश्यकता पड़ने पर तुरंत चिकित्सा परामर्श लेने की अपील भी की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
