दशरथ मांझी महोत्सव की तैयारियों का एसडीओ ने लिया जायजा
प्रखंड क्षेत्र गेहलौर पंचायत के गेहलौर गांव में 17 अगस्त को होने वाले दशरथ मांझी महोत्सव को लेकर बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी केशव आनंद ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया.
मोहड़ा़ प्रखंड क्षेत्र गेहलौर पंचायत के गेहलौर गांव में 17 अगस्त को होने वाले दशरथ मांझी महोत्सव को लेकर बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी केशव आनंद ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने महोत्सव की तैयारियों का विस्तार से जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार यादव को साफ-सफाई, मंच निर्माण, पेयजल, यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि दशरथ मांझी की संघर्ष और दृढ़ संकल्प की कहानी केवल गाथा नहीं, बल्कि प्रेरणा का स्रोत है. यह महोत्सव उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का अवसर है. बीडीओ मुकेश कुमार यादव ने भरोसा दिलाया कि सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी कर ली जायेंगी और कार्यक्रम में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी. निरीक्षण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और कर्मी मौजूद रहे. ग्रामीणों ने प्रशासनिक पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इस महोत्सव से इलाके की पहचान पूरे राज्य में और मजबूत होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
