एसडीओ ने असुराइन और परसाचुआं बूथ का भौतिक सत्यापन किया

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज हो गयी हैं. बूथों के सत्यापन सहित अन्य आवश्यक कार्य तेजी से निपटाये जा रहे हैं.

By ROHIT KUMAR SINGH | September 16, 2025 7:42 PM

बांकेबाजार. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज हो गयी हैं. बूथों के सत्यापन सहित अन्य आवश्यक कार्य तेजी से निपटाये जा रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को शेरघाटी एसडीओ मनीष कुमार ने लुटुआ थाना क्षेत्र के असुराइन और रोशनगंज थाना क्षेत्र के परसाचुआं बूथ का भौतिक सत्यापन किया. इस दौरान बीडीओ डॉ उदय कुमार को एसडीओ ने कई प्रकार के दिशा-निर्देश दिये. बीडीओ डॉ उदय कुमार ने बताया कि पूर्व में असुराइन बूथ लुटुआ और परसाचुआं बूथ को मंजरी खुर्द में शिफ्ट किया गया था. इस सत्यापन में बूथों पर पेयजल, बिजली, आने-जाने का मार्ग, शौचालय और अन्य आवश्यक सुविधाओं का निरीक्षण किया गया. इस मौके पर लुटुआ थाना अध्यक्ष रविराज कुमार, रोशनगंज थाना अध्यक्ष अनु राजा और कई पुलिसकर्मी भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है