390 लीटर शराब के साथ स्कॉर्पियो सवार गिरफ्तार

धंधेबाज झारखंड से गया जी लेकर जा रहे थे अंग्रेजी शराब

By KALENDRA PRATAP SINGH | October 16, 2025 7:15 PM

धंधेबाज झारखंड से गया जी लेकर जा रहे थे अंग्रेजी शराब वरीय संवाददाता, बोधगया. झारखंड से स्कॉर्पियो में 390 लीटर अंग्रेजी शराब लेकर गया जी आ रही शराब की बड़ी खेप को मगध विश्वविद्यालय थाने की पुलिस ने औरा गांव के पास घेराबंदी कर पकड़ लिया. थानाध्यक्ष संदीप चौहान के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर की गयी घेराबंदी में स्कॉर्पियो के ड्राइवर को गाड़ी छोड़कर भागने का मौका नहीं दिया गया. स्कॉर्पियो की जांच करने पर विभिन्न ब्रांडों की 390 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई. थानाध्यक्ष ने बताया कि 390 लीटर शराब के साथ बाराचट्टी थाना क्षेत्र के काहूदाग के रहने वाले सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि शराब की खेप को पहुंचने में स्कॉर्पियो के मालिक की भी संलिप्तता है. दारोगा के बयान पर केस दर्ज कर स्कॉर्पियो के मालिक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है