एसएस कॉलोनी से स्कूटी चोरी कर फल्गु तट पर लगायी आग
स्थानीय निवासी विजय कुमार की स्कूटी असामाजिक तत्वों ने उनके घर के दरवाजे से चुराकर फल्गु नदी के पूर्वी तट पर ले जाकर जला दी.
मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र की एसएस कॉलोनी रोड नंबर 13 में गुरुवार देर रात एक अजीब घटना घटी. स्थानीय निवासी विजय कुमार की स्कूटी असामाजिक तत्वों ने उनके घर के दरवाजे से चुराकर फल्गु नदी के पूर्वी तट पर ले जाकर जला दी. इस घटना की भनक तक विजय को रातभर नहीं लगी. शुक्रवार सुबह जब उन्होंने अपनी स्कूटी को दरवाजे पर नहीं पायी, तो खोजबीन शुरू की. इसी दौरान सूचना मिली कि फल्गु नदी किनारे एक स्कूटी जली हुई हालत में पड़ी है. वहां जाकर उन्होंने पुष्टि की कि वह स्कूटी उन्हीं की है. पीड़ित विजय कुमार ने इस संबंध में मुफस्सिल थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. विजय मूल रूप से गया जी शहर के चांद चौरा मुहल्ला स्थित शांति नगर के निवासी हैं, लेकिन फिलहाल एसएस कॉलोनी में रह रहे हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और असामाजिक तत्वों की पहचान में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
