गांधी मैदान बचाओ संघर्ष समिति ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

गांधी मैदान को सुरक्षित रखने के लिए गांधी मैदान बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की है.

By JITENDRA MISHRA | March 23, 2025 5:22 PM

गया. गांधी मैदान को सुरक्षित रखने के लिए गांधी मैदान बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की है. समिति के सदस्य सह वार्ड पार्षद गजेंद्र सिंह ने बताया कि पूरी तौर गांधी मैदान को अतिक्रमित करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाये जा रहे हैं. गांधी मैदान के सौंदर्यीकरण के नाम पर बीच में दीवार खड़ी कर इसके दायरे को घटाया जा रहा है. इससे पहले भी कई विभाग के कार्यालय के नाम पर गांधी मैदान में ही बिल्डिंग बना दी गयी है. जिला प्रशासन व नगर निगम की ओर से इसको लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. गांधी मैदान को पूरी तौर से अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए अब अभियान चलाया जा रहा है. इसमें हस्ताक्षर अभियान के बाद आगे के आंदोलन की रुपरेखा को तैयार कर लिया जायेगा. गांधी मैदान को अतिक्रमण मुक्त बनाकर ही चैन ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है