भाजपा के जिला महामंत्री बने संजीव कुमार पाठक, दी बधाई

इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के भाजपा पूर्व संयोजक संजीव कुमार पाठक को गया जिला पश्चिमी क्षेत्र का महामंत्री मनोनीत किया गया है.

By MANOJ MISHRA | March 21, 2025 5:31 PM

डुमरिया.

इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के भाजपा पूर्व संयोजक संजीव कुमार पाठक को गया जिला पश्चिमी क्षेत्र का महामंत्री मनोनीत किया गया है. भाजपा गया पश्चिमी के जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू सिंंह ने संजीव कुमार पाठक को गया जिला पश्चिमी का महामंत्री मनोनीत किया है. संजीव कुमार पाठक को जिला महामंत्री का दायित्व मिलने पर डुमरिया भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. महामंत्री बनने पर श्री पाठक ने कहा कि भाजपा की ओर से उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है, उसे निष्ठा पूर्वक निर्वाहन करेंगे. संजीव कुमार पाठक को गया जिला पश्चिमी का महामंत्री बनाये जाने पर रोहित कुमार चंद्रवशी, कुमार सोनी व संदीप साहू सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है