बालू माफियाओं ने पुलिस टीम पर किया हमला, तीन गिरफ्तार व चार ट्रैक्टर जब्त

मोरहर नदी से अवैध बालू का उत्खनन कर रही ट्रैक्टर को जब्त करने पहुंची पुलिस के साथ बालू कारोबार से जुड़े अपराधियों ने मारपीट किया

By Roshan Kumar | October 13, 2025 8:41 PM

टिकारी. मोरहर नदी से अवैध बालू का उत्खनन कर रही ट्रैक्टर को जब्त करने पहुंची पुलिस के साथ बालू कारोबार से जुड़े अपराधियों ने मारपीट किया. मारपीट की घटना के बाद एक्शन में आयी पुलिस ने चार ट्रैक्टर के साथ बालू कारोबार से जुड़े कारोबारियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. जानकारी के अनुसार, रविवार की रात पंचानपुर थाने की पुलिस को सूचना मिली कि मोरहर नदी में टेपा गांव के समीप बालू का अवैध खनन किया जा रहा है. सूचना मिलते ही पंचानपुर थानाध्यक्ष पद्माकर उपाध्याय पुलिस बल के साथ नदी में छापेमारी की. छापेमारी के क्रम में दो ट्रैक्टर को जब्त कर पुलिस थाना ला रही थी. रास्ते में बालू के अवैध कारोबार से जुड़े अपराधियों ने पुलिस को घेर लिया व ट्रैक्टर को छुड़ाने का प्रयास करने लगे व पुलिस से उलझ पड़े. इसी क्रम में पुलिस के जवानों को चोट लगी. पुलिस पीछे हटी व घायल जवानों को लेकर अनुमंडल अस्पताल लायी, जहां सभी का इलाज किया गया. इस बात की जानकारी डीएसपी को दी गयी. घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी सुशांत कुमार चंचल व कई थानों की पुलिस के साथ गांव में दबिश दी व पुलिस के साथ मारपीट करने के आरोप में तीन अपराधियों को धर दबोचा. चार ट्रैक्टर जब्त किया गया. इस मामले में चार नामजद व 20-25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. थानाध्यक्ष श्री उपाध्याय ने बताया कि अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गयी है छापेमारी जारी है. शीघ्र ही अन्य आरोपित गिरफ्तार होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है