खरखुरा में 10 दिवसीय ललिता सहस्त्रावृति कुंकुमार्चन पूजा संपन्न

खरखुरा परमानंद विहार कॉलोनी में बुधवार को 10 दिवसीय ललिता सहस्त्रावृति कुंकुमार्चन पूजा संपन्न हुई. जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए साधकों ने श्री राजराजेश्वरी की प्रेरणा से श्रीयंत्र पर कुंकुमार्चन किया.

By NIRAJ KUMAR | September 10, 2025 7:29 PM

गया जी. खरखुरा परमानंद विहार कॉलोनी में बुधवार को 10 दिवसीय ललिता सहस्त्रावृति कुंकुमार्चन पूजा संपन्न हुई. जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए साधकों ने श्री राजराजेश्वरी की प्रेरणा से श्रीयंत्र पर कुंकुमार्चन किया. आचार्य डॉ सुबोध कुमार मिश्रा ने बताया कि इस व्रत और पूजा से धन, ऐश्वर्य, शांति और संतान सुख की प्राप्ति होती है तथा पितृदोष दूर होता है. 10 दिनों में श्रीयंत्र पर भगवती राजराजेश्वरी के दिव्य महास्तोत्र, देवी खडगमाला और ललिता सहस्त्र के 1000 नामों से शुद्ध कुंकुम का प्रयोग किया गया. पूजा भंडारा और प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुई. इस पूजा में राजेश कुमार, प्राण कुमार, मंजीत उर्फ चप्पू यादव, विजय चक्रवर्ती, नित्यानंद मिश्रा, राजेश पाठक, चमन मिश्रा, कृष्णदेव मिश्र विजयानंदन, हर्ष सोनू, रोशन, शांभवी, स्मृति, ममता रानी सहित कई भक्तों ने मां की आराधना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है