ग्रामीण चिकित्सकों ने अपनी मांगों को लेकर की बैठक

अतरी प्रखंड में ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी.

By ROHIT KUMAR SINGH | June 20, 2025 6:25 PM

अतरी. अतरी प्रखंड में ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि गया जिले के ग्रामीण चिकित्सक 28 जून को पटना में होनेवाले राज्य स्तरीय सम्मेलन में भाग लेंगे, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि होंगे. सम्मेलन में एप्रोन पहनना अनिवार्य होगा और सदस्यता रसीद ही एंट्री पास मानी जायेगी. समिति ने प्रत्येक पंचायत से कम से कम एक गाड़ी ले जाने का आह्वान किया और सेवा के लिए तत्पर रहने की प्रतिबद्धता दोहराई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है