Gaya News : सहायक निदेशक की गाड़ी से हुई 25500 रुपये की चोरी, चार पर केस

Gaya News : अपर प्रादेशिक नियोजनालय गया में सहायक निदेशक पद पर पोस्टेड रजिया इदरीसी की गाड़ी से 25500 रुपये की चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है.

By PRANJAL PANDEY | March 12, 2025 9:37 PM

गया. अपर प्रादेशिक नियोजनालय गया में सहायक निदेशक पद पर पोस्टेड रजिया इदरीसी की गाड़ी से 25500 रुपये की चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को लेकर पीड़ित सहायक निदेशक रजिया इदरीसी के बयान पर रामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीड़िता ने रामपुर थाने के दारोगा को बताया है कि उन्होंने अपनी गाड़ी के सीट में 25500 रुपये रखे थे. गाड़ी से उतरने के दौरान उसे निकालना भूल गयी और उनकी गाड़ी लेकर ड्राइवर अपने घर लेकर चला गया. बाद में रुपये की याद आयी, तो सोचा कि सुबह ड्राइवर गाड़ी लेकर आयेगा तो रुपये निकाल लूंगी. लेकिन, अगली सुबह ड्राइवर गाड़ी लेकर आया, तो उसमें रुपये नहीं थे. इधर, रापमुर थाने की पुलिस ने इस मामले में चार लोगों पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है