आरपीएफ की टीम ने जीता मैच

दीपावली की दीं शुभकामनाएं

By ROHIT KUMAR SINGH | October 19, 2025 6:22 PM

दीपावली की दीं शुभकामनाएं संवाददाता, गया जी. गया रेलवे स्टेशन स्थित आरपीएफ बैरक के खेल ग्राउंड में मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. मैच देखने के लिए बल के कई अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे. उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. टॉस जीतकर आरपीएफ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में नौ विकेट खोकर 71 रन बनाये. इसके बाद जवाब में आरपीएसएफ की टीम ने सात विकेट खोकर 65 रन बना पाया और छह रन से पराजित हो गयी. मैच को संबोधित करते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने कहा कि खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया. खेलकूद बल के सदस्यों में आपसी समन्वय, अनुशासन, टीम वर्क और फिटनेस के प्रति जागरूकता को बढ़ाने में अत्यंत सहायक सिद्ध होता है. उन्होंने कहा कि खेल के जीवन में महत्व को ध्यान में रखते हुए बल के सदस्यों में आपसी सहयोग, टीम भावना और शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने व तनाव को दूर करने के उद्देश्य से किया गया है. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने सभी लोगों को दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है