रोटरी क्लब गया ने किया सम्मानित
रोटरी क्लब गया द्वारा रोटरी कैंपस स्थित रोटरी भवन के सभागार में शिक्षक सम्मान दिवस का आयोजन रोटेरियन नीरज वर्मा की अध्यक्षता में मनाया गया.
गया जी. रोटरी क्लब गया द्वारा रोटरी कैंपस स्थित रोटरी भवन के सभागार में शिक्षक सम्मान दिवस का आयोजन रोटेरियन नीरज वर्मा की अध्यक्षता में मनाया गया. इस कार्यक्रम का संचालन रोटरी क्लब गया के वरिष्ठ सदस्य सह मुंगेर विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति, पटना विश्वविद्यालय के पूर्व उपकुलपति देश विदेश में ख्याति प्राप्त रोटेरियन रंजीत वर्मा ने किया. साथ ही सुप्रीम कोर्ट दिल्ली की अधिवक्ता कृत्या सिन्हा ने पुष्प अर्पित किया. नीलम शरण रोटेरियन तोषण मैटिन, रोटेरियन अंकित ने अंगवस्त्र व सर्टिफिकेट प्रदान कर सभी शिक्षकों को सम्मानित किया. क्लब द्वारा सम्मानित किये जानेवाले शिक्षकों में मगध मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रधानाध्यापक डॉ विनोद सिंह सहित अन्य लोग शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
